चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी के दिन माँ कूष्मांडा की आराधना की जाती है। इनकी उपासना से सिद्धि व निधि प्राप्त कर समस्त रोग-शोक दूर होकर आयु-यश में वृद्धि होती है। इस बार चतुर्थी तिथि मंगलवार 5 अप्रैल 2022 को पड़ रही है।
माँ दुर्गा के इस चौथे रूप को सृष्टि की आदि स्वरूपा और आदि शक्ति कहते हैं। माँ की आठ भुजाएं हैं, इसलिए उन्हें अष्टभुजा भी कहते हैं। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब माँ कूष्मांडा ने ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इन्हें सृष्टि की आदिशक्ति कहा गया है। इनके हाथों में कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र और गदा और जप माला है। माँ कूष्मांडा का वाहन सिंह है।
माँ कूष्मांडा की पूजा करने से मन का डर और भय दूर होता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है। माँ की कृपा से भक्तों के रोगों और शोकों का नाश होता है तथा उसे आयु, यश, बल और आरोग्य प्राप्त होता है। माँ कूष्मांडा अत्यंत दयालु है, सच्चे मन से की गई अल्प सेवा और भक्ति से ही प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं।
इस दिन साधक का मन अदाहत चक्र में अवस्थित होता है। अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और अचंचल मन से माँ कूष्मांडा के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा-उपासना करना चाहिए। माँ कूष्मांडा के इस श्लोक के जाप से मनवांछित फल की प्राप्ति होता है-
सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे।।