हरतालिका तीज अथवा तीजा हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। पति की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा निर्जला रहकर हरतालिका व्रत किया जाता है। कुंवारी कन्याएं भी मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए इस दिन विधिपूर्वक व्रत धारण कर निर्जला उपवास करती हैं।
इस दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए निराहार और निर्जला व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज को सनातन संस्कृति में सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि यह व्रत अत्यंत शुभ फलदायी होता है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष हरतालिका तीज व्रत मंगलवार 30 अगस्त 2022 को रखा जाएगा। इस दिन सुबह 6:30 बजे से लेकर 8:33 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। जबकि शाम 6:33 बजे से रात 8:51 बजे तक प्रदोष काल रहेगा।
हरतालिका व्रत करने वाली स्त्रियां इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ ही भगवान गणेश का पूजन करती हैं। इस दिन पूजा घर को फूलों से सजाएं। एक चौकी पर केले के पत्ते रखकर शिवजी, पार्वती और गणेश की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें। देवी-देवताओं का आह्वान करें। विधिवत पूजन करें। सुहाग की वस्तुएं देवी माँ को चढ़ाएं। पूजा करें। इसके बाद कथा सुनें और रात्रि जागरण करें।