सनातन संस्कृति में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष में 24 एकादशियां आती हैं और हर एकादशी का अपना एक विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना की जाती है और व्रत रखा जाता है।
मोक्षदा एकादशी का अर्थ है मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी। मोक्षदा एकादशी के उपवास से उत्तम और मोक्ष प्रदान करने वाला कोई भी दूसरा व्रत नहीं है। मोक्षदा एकादशी का उपवास करने वाले मनुष्य का ही नहीं, अपितु उसके पितरों का भी भला होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा आदि करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और इस जन्म के सभी पापों का नाश होता है।
मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही भगवान श्रीकृष्ण ने अजुर्न को गीता का उपदेश दिया था, इसलिए मोक्षदा एकादशी का महत्व और बढ़ जाता है, इसलिए इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है। मोक्षदा एकादशी व्रत मनवांछित मनोकामना पूर्ति के साथ ही जीवन में चल रहे सभी दुखों और कष्टों को समाप्त कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है।
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 2024 की मोक्षदा एकादशी बुधवार 11 दिसंबर 2024 के दिन मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी का प्रारम्भ 11 दिसंबर को तड़के 3:42 (AM) बजे होगा और समापन 12 दिसंबर को 1:09 (AM) बजे होगा। उदयातिथि के अनुसार एकादशी का व्रत बुधवार 11 दिसंबर को रखा जाएगा और व्रत का पारण गुरुवार 12 दिसंबर को सुबह 7:05 बजे से सुबह 9:09 बजे के बीच किया जा सकेगा।