70 kmpl का माइलेज के साथ आयी Hero Passion Plus की बाइक। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मशहूर कम्पनी हीरो मोटर कॉर्प अपनी किफायती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बनाने के लिए जानी जाती है. मिडिल क्लास के बीच हीरो मोटर कॉर्प कंपनी की बाइक की काफी डिमांड रहती है. इस बाइक का डिजाइन भी काफी अट्रेक्टिव आता है. इसके साथ ही हीरो की मिड रेंज की बाइक को गांवों से लेकर शहरों तक में भी काफी पसंद किया जाता है.
हीरो पैशन प्लस बाइक की कीमत में इज़ाफ़ा
हीरो मोटर कॉर्प कंपनी की हीरो पैशन प्लस बाइक इसकी बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है, लेकिन अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अपडेट को शामिल किया है. जिसकी वजह से इस बाइक की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक के कलर विकल्प में भी काफी बदलाव किया है. आइये जानते है इसकी खासियत और नयी कीमत के बारे में।
Hero Passion Plus का इंजन और माइलेज
हीरो ने इस बाइक के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. पहले की तरह ही इस बाइक में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी इसी इंजन का इस्तेमाल करती है. इस इंजन की मदद से बाइक 8,000 rpm पर 8.02 PS की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करके देती है. ये बाइक आपको 70 किमी का माइलेज देने की ताकत रखती है. 70 kmpl का माइलेज के साथ आयी Hero Passion Plus की बाइक।
हीरो पैशन प्लस बाइक की कीमत
हीरो कंपनी की माने तो हीरो पैशन प्लस की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले इस बाइक की कीमत 79,901 रुपये थी, जो अब बढ़कर एक्स-शोरूम प्राइस 81,651 रुपये हो गई है. इस बाइक को कंपनी दो अलग कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारने वाली है. इस बाइक में डुअल टोन बॉडी टोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है. जिसमें ग्राहकों को ब्लैक कलर में रेड एसेंट्स और ब्लैक कलर में ब्लू एसेंट्स का ऑप्शन मिल जाता है.