Sunday, April 27, 2025

27 kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ Tata Punch की छुट्टी करने आयी Hyundai Exter की कार

27 kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ Tata Punch की छुट्टी करने आयी Hyundai Exter की कार। भारत में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत के बीच लोग CNG कार की तरफ बढ़ रहे हैं. सीएनजी कार पेट्रोल-डीजल के मुकाबले ज्यादा माइलेज भी देती है. इसलिए लोग इस वैरिएंट की गाड़ियों को ज्यादा तर्जी देते हैं. ऐसे में अगर ग्राहकों को सीएनजी के साथ SUV कार के फीचर्स चाहिए तो ऐसे में ग्राहक Hyundai Exter कार के CNG वेरियंट को खरीद सकते है जो हुंडई एक्सटर 27.1 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है।

Hyundai Exter का इंजन और माइलेज

हुंडई एक्सटर CNG और पंच CNG में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक्सटर सीएनजी में 4-सिलेंडर और पंच सीएनजी में 3-सिलेंडर का ऑप्शन मिलता है. हुंडई एक्सटर का इंजन 68 bhp की पावर और 95.2 nm का टॉर्क निकालकर देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. माइलेज की बात करें तो करीब हुंडई एक्सटर 27.1 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है।

हुंडई एक्सटर डिजाइन और फीचर्स 

हुंडई एक्सटर में एलईडी टेल लैंप के साथ अंदर की तरफ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, फ्रंट पावर विंडो और एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही हुंडई एक्सटर में आपको 6 एयरबैग्स ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट के बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। 27 kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ Tata Punch की छुट्टी करने आयी Hyundai Exter की कार।

हुंडई एक्सटर की कीमत

हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.51 लाख रुपये है। इसके साथ ही हुंडई एक्सटर के बेस CNG मॉडल की कीमत 8.56 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है। 27 kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ Tata Punch की छुट्टी करने आयी Hyundai Exter की कार।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu