Wednesday, May 1, 2024
Homeआस्थाव्रत-त्योहारसोमवार 15 से रविवार 21 अप्रैल 2024 तक के सप्ताह के ग्रह...

सोमवार 15 से रविवार 21 अप्रैल 2024 तक के सप्ताह के ग्रह गोचर, शुभ योग एवं व्रत त्यौहार

सोमवार 15 से रविवार 21 अप्रैल 2024 तक के सप्ताह का ग्रह गोचर, शुभ योग एवं व्रत त्यौहार की जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस सप्ताह के प्रारंभ होने के साथ ही सूर्य देव मेष राशि में पहुंच गए हैं तथा सभी तरह के शुभ कार्य प्रारंभ हो गए हैं।

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा। उसके उपरांत 15 तारीख को 12:09 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा। 18 तारीख को 9:52 बजे दिन से चंद्रमा सिंह राशि का हो जाएगा। 20 तारीख को 9:22 बजे रात से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करने लगेगा। इस सप्ताह मंगल और शनि ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे। सूर्य और गुरु ग्रह मेष राशि में विचरण करेंगे। शुक्र और वक्री राहु तथा वक्री बुध मीन राशि में रहेंगे। 

इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त 18 से 21 अप्रैल तक लगातार है। उपनयन का मुहूर्त 18 और 19 तारीख को है। नामकरण का मुहूर्त 15 तारीख को है। अन्नप्राशन का इस सप्ताह कोई मुहूर्त नहीं है।‌ गृह प्रवेश का मुहूर्त 15 और 20 तारीख को है। व्यापार का मुहूर्त 16 तारीख को है।

इस सप्ताह 16 तारीख को दुर्गा अष्टमी का पर्व है। 17 तारीख को रामनवमी मनाई जाएगी और इसके साथ ही नवरात्रि पर्व का भी समापन हो जाएगा। इस सप्ताह सर्वार्थ सिद्धि योग 21 तारीख को सूर्योदय से रात अंत तक है। इस प्रकार अमृत सिद्धि योग 21 तारीख को सांयकाल 5:20 बजे से रात अंत तक है।

टॉप न्यूज