Thursday, May 9, 2024
Homeइकोनॉमीमैक्सपोश्योर की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को 339 प्रतिशत का मुनाफा

मैक्सपोश्योर की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को 339 प्रतिशत का मुनाफा

नई दिल्ली (हि.स.)। एसएमई सेगमेंट की कंपनी मैक्सपोश्योर के शेयरों की लिस्टिंग से आज निवेशकों ने तगड़ा मुनाफा कमाया। कंपनी के शेयर आज 339.39 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए। इस जोरदार लिस्टिंग के कारण एसएमई सेगमेंट के इस शेयर ने कई बड़ी कंपनियां को प्रीमियम लिस्टिंग के मामले में पछाड़ दिया है।

मैक्सपोश्योर का आईपीओ 15 जनवरी को खुला था और 17 जनवरी को बंद हुआ था। इस दौरान ये इश्यू 987.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन के मामले में भी 2024 में ये आईपीओ सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। 33 रुपये इश्यू प्राइस वाले इस आईपीओ के जरिए कंपनी की तैयारी 20.26 करोड़ रुपये जुटाने की थी।

मैक्सपोश्योर के शेयर की आज एनएसई एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब साढे तीन गुना का रिटर्न दे दिया। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चक्कर में निवेशकों ने जम कर बिकवाली भी की, जिसके कारण ये शेयर सुबह 11 बजे ऊपरी स्तर से मामूली गिरावट के साथ 137.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट के बावजूद फिलहाल इस शेयर के निवेशकों को प्रति शेयर 100 रुपये से अधिक का मुनाफा हो रहा है।

संबंधित समाचार