Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजशेयर बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती...

शेयर बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवाई

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बना कर हुई। लेकिन बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली का दबाव बनने के कारण शेयर बाजार में गिरावट आ गई। हालांकि खरीदार भी लगातार लिवाली करके बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश करते रहे। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों पर लगातार दबाव बना रहा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंफोसिस, एलटी माइंडट्री, भारती एयरटेल, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 2.43 प्रतिशत से लेकर 1.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी एंटरप्राइज और नेस्ले के शेयर 1.16 प्रतिशत से लेकर 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,181 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,473 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 708 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 250.55 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 77,729.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही मुनाफा वसूली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से ये सूचकांक थोड़ी देर के लिए हरे निशान में वापसी करने में सफल रहा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 15.08 अंक की कमजोरी के साथ 77,463.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 94.15 अंक की तेजी के साथ 23,661.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी देर बाद ही सारी बढ़त गंवा दी। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इसकी स्थिति में मामूली सुधार हुआ। इसके बावजूद शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान इस सूचकांक पर लगातार दबाव बना हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 24.65 अंक की बढ़त के साथ 23,591.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 141.34 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,478.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 51 अंक यानी 0.22 प्रतिशत उछल कर 23,567 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

टॉप हेडलाइंस

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...

परिवहन विभाग के चेक पॉइंट पर तैनात होंगे होमगार्ड के जवान, 26 जिलों में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा...

विराट-रोहित के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी किया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का...

नई दिल्ली (हि.स.)। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय...

बिजली कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाले 164 कर्मी, सभी के नाम...

बिजली कंपनी ने एक झटके में 164 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया, इतना ही नहीं वे आगे बिजली कंपनी में दोबारा नौकरी न...

एक जुलाई देश और मध्यप्रदेश के लिए विशेष दिन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कल एक जुलाई का दिन पूरे देश और प्रदेश के लिए एक विशेष दिन...

एमपी के 17 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में एक्टिव हैं...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून की बौछारें पड़ रही...