Thursday, March 20, 2025
HomeइकोनॉमीMaruti Suzuki और TATA के बाद KIA की कारों के दाम 1...

Maruti Suzuki और TATA के बाद KIA की कारों के दाम 1 अप्रैल से बढ़ेंगे, तीन फीसदी तक होगी वृद्धि

नई दिल्ली (हि.स.)। मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बाद किआ इंडिया ने मंगलवार को अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती लागत के दबाव को कम करने के लिए अप्रैल से अपने कार की कीमतों में तीन फीसदी तक की वृद्धि करेगी। किआ ने इससे पहले जनवरी में कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।

वाहन निर्माता कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि प्रभावी मूल्य वृद्धि, मुख्य रूप से सामग्रियों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण वह अपने पूरे पोर्टफोलियो में 3 फीसदी तक की वृद्धि करेगी।

नई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी। यह बढ़ोतरी किआ के इलेक्ट्रिक वाहन पर भी लागू होगी, जिसमें ईवी-6 और ईवी-9 शामिल है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बाद नए वित्त वर्ष में मूल्य वृद्धि को लागू करने वाला देश का तीसरा वाहन निर्माता बन गया है।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बिक्री और मार्केटिंग हरदीप सिंह बरार ने कहा, “अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता देने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ वाहन पेश करने का प्रयास किया है। हालांकि, सामान और इनपुट लागतों की बढ़ती कीमत के कारण हम 1 अप्रैल से सभी किआ मॉडलों में 3 फीसदी तक की कीमतें बढ़ाएंगे। उन्‍होंने बताया कि हमारे ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए किआ बढ़ी हुई लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा वहन कर रही है।”

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu