Thursday, April 24, 2025
HomeइकोनॉमीSBI, PNB, BOI सहित कई बैंकों ने की एफडी पर मिलने वाले...

SBI, PNB, BOI सहित कई बैंकों ने की एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती की घोषणा

नई दिल्ली (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) द्वारा रेपो रेट में कटौती का असर अब नजर आने लगा है। इसकी वजह से जहां कुछ बैंकों ने कर्ज की दरों में कटौती करने का ऐलान किया है, वहीं कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी कटौती कर दी है। डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती करने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एक्सिस बैंक के नाम लिए जा सकते हैं। इसी तरह लोन पर ब्याज दरों में कटौती करने वाले बैंकों में स्टेट बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नाम शामिल हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की कई स्कीमों पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती कर दी है। इसके तहत 91 से 179 दिन वाली एफडी पर अब 4.50 प्रतिशत की जगह 4.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी तरह 180 दिन से 01 साल से कम वाली एफडी पर मिलने वाली 6 प्रतिशत ब्याज दर को घटा कर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 01 साल की एफडी पर अब 07 प्रतिशत की जगह 6.80 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा 01 साल से ज्यादा और 02 साल से कम की अवधि वाले एफडी पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा, जबकि पहले ये ब्याज दर 6.80 प्रतिशत के स्तर पर थी।

इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कमी होने के बाद अपने ग्राहकों को डबल झटका दिया है। बैंक ने अपनी रेगुलर एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर को तो घटाने का ऐलान किया ही है, बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम अमृत वृष्टि पर मिलने वाले ब्याज की दर में भी 0.20 प्रतिशत की कटौती कर दी है। अमृत वृष्टि एसबीआई की 444 दिन चलने वाली स्पेशल एफडी स्कीम है। इसमें अभी तक जमाकर्ताओं को 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता था जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत की दर से और 80 साल से अधिक आयु वाले जमाकर्ताओं को 7.85 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता था। अब बैंक ने जो नया ऐलान किया है, उसके मुताबिक 15 अप्रैल से इस एफडी स्कीम के तहत सामान्य जमाकर्ताओं को 7.05 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत और 80 साल से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर सिटीजन को 7.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक पंजाब नेशनल बैंक में भी फिक्स डिपाजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत से लेकर 0.60 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है। पीएनबी अपने जमाकर्ताओं को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की के लिए एफडी करने की सुविधा देता है। इन फिक्स्ड डिपॉजिट एकाउंट्स पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती करने के बाद बैंक की ओर से अब 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

वहीं निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कमी की है। ब्याज की दर में कटौती होने के बाद अब एफडी की अलग-अलग योजनाओं के लिए बैंक द्वारा 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक का भुगतान किया जाएगा।

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी द्वारा दूसरी बार रेपो रेट घटाने के बाद से कई बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान कर चुके हैं। इनमें एफडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक और यस बैंक पहले ही फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान कर चुके हैं। अब एफडी पर ब्याज दरों में कटौती करने वाले बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है। एफडीएफसी बैंक ने पहले फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था, लेकिन अब उसने सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दर को 3 प्रतिशत से घटा कर 2.75 प्रतिशत कर दिया है।

रेपो रेट में कटौती होने के बाद एक ओर तो बैंकों द्वारा एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती की जा रही है, वहीं कई बैंकों ने लोन पर वसूले जाने वाले ब्याज की दर में भी कटौती करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए लोन सस्ता हो जाएगा। मतलब लोन पर ईएमआई की राशि घट जाएगी।

लोन की दर में कटौती करने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नाम शामिल हैं। स्‍टेट बैंक की वेबसाइट पर अपडेट की गई दरों की जानकारी के अनुसार कटौती के बाद एसबीआई की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 0.25 प्रतिशत की कमी के साथ 8.25 प्रतिशत हो जाएगा। एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को भी 25 आधार अंकों (0.25 प्रतिशत) घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है। स्‍टेट बैंक की संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी।

इसी तरह बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने लोन की दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बैंक की रेपो से जुड़ी लोन दर (आरएलएलआर) अब 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक ने कहा कि इस कटौती से घर, कार, शिक्षा, सोना और अन्य सभी खुदरा ऋण उत्पादों का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को लाभ होगा। बीओएम ने कहा कि लोन की नई ब्याज दरें कर्ज को और ज्यादा किफायती बना देंगी और इससे ग्राहकों के वित्तीय लाभ को बढ़ाएंगी। बैंक ने दावा किया कि बैंक की होम लोन दरें 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 8.20 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu