ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए31 भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसके 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये तथा 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। भारत में इसकी बिक्री 29 फरवरी से की जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिस्ट्री ब्लैक और फैंटेसी व्हाइट रंग में उतारा है। ओप्पो ए31 के रियर में तीन कैमरे दिये गए हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ओप्पो ए31 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस पर चलता है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।