Saturday, May 11, 2024
Homeटॉप न्यूजवेस्टइंडीज को हरा कर भारत ने हासिल की अब तक की सबसे...

वेस्टइंडीज को हरा कर भारत ने हासिल की अब तक की सबसे बड़ी जीत

राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन के अंतर से हरा कर देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 649 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम पहली पारी में 181 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन के अंतर से मात दी थी।
राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम भारत के 649/9 रन के जवाब में महज 181 रन पर ढेर हो गई। रोस्टन चेज(53) और पॉल(47) के अलावा और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सामना नहीं कर पाया। तीसरे दिन 6 विकेट पर 94 रन से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम को पॉल और चेज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दोनों के बीच साझेदारी लंबी नहीं हो सकी। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। लेकिन पॉल के आउट होते ही एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम महज 181 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया को 468 रन की बढ़त हासिल हुई। ऐसे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहली पारी में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा शमी को 2, उमेश, कुलदीप और जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ। दूसरी पारी में भी कीरन पॉवेल 83 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे। उनके विकेट के साथ ही कुलदीप यादव ने पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट तथा रवींद्र जडेजा को 3 विकेट मिले।

संबंधित समाचार