Friday, April 18, 2025
Homeदेशछत्तीसगढ़: स्टील कारोबारी और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोमानी के...

छत्तीसगढ़: स्टील कारोबारी और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोमानी के घर पर आईटी की रेड

जगदलपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बिल्डर श्याम सोमानी के घर आज सुबह आयकर विभाग के 10 से 12 अधिकारियों की टीम ने दबिश दी है। बिल्डर के जगदलपुर निवास और दफ्तर में आयकर विभाग के 10 से 12 अधिकारियों की टीम तलाशी ले रही और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

जगदलपुर के पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह से आयकर विभाग की टीम कारोबारी के घर और दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि रायपुर में स्टील और रामा उद्योग ग्रुप के ऑफिस फैक्टरी समेत करीब 10 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची है।

बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। यहां के स्थानीय टीम को इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों ने सोमानी के व्यापारिक लेन-देन और वित्तीय दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

बिल्डर श्याम सोमानी पर टैक्स चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके विभिन्न प्रोजेक्ट्स और व्यापारिक सौदों में कथित अनियमितताओं की शिकायत विभाग को मिली थी। सोमानी की बस्तर में बीएमएस नामक निर्माण कंपनी है। वे इमली ,महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारी हैं ,बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। इस छापेमारी के बाद बस्तर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu