Sunday, March 16, 2025
Homeदेशमुख्यमंत्री योगी ने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र कैंपस का...

मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र कैंपस का किया शिलान्यास

नई दिल्ली (हि.स.)। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के प्रस्तावित भारत विकास केंद्र (आईडीसी) परिसर का शिलान्यास किया। इससे माइक्रोसॉफ्ट और उप्र सरकार के बीच प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास के क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा मिलेगी और भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

आईडीसी का प्रस्तावित परिसर 15 एकड़ में फैला हुआ है, जिसका बिल्ट-अप एरिया 11 लाख वर्ग फीट होगा। यह परिसर एआई, क्लाउड और सुरक्षा में प्रगति के लिए एक केंद्र के तौर पर काम करेगा, जिससे देश में माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी की उपस्थिति का विस्तार होगा। यह कैंपस एआई, क्लाउड एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए एक हब के तौर पर काम करेगा। प्रस्तावित नोएडा कैंपस के साथ माइक्रोसॉफ्ट भारत की एआई क्षमता को मजबूती देने और इंजीनियरिंग प्रतिभाओं एवं डिजिटल नवाचार को समर्थन देने की दिशा में अपने प्रयास को आगे बढ़ाएगी।

इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रेसिडेंट राजीव कुमार ने कहा कि हमारे नोएडा स्थित नए कैंपस का शिलान्यास समारोह माइक्रोसॉफ्ट की एआई प्रौद्योगिकी के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जो सभी समुदायों, व्यवसायों और नागरिकों को लाभान्वित करेगा। इस प्रस्तावित कैंपस में पूरे भारत एवं विश्व की प्रतिभाएं आएंगी और उन्हें एआई, क्लाउड एवं सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए सशक्त बनाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हम इस सपने को साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार एवं नोएडा प्राधिकरण की ओर से मिले सहयोग की सराहना करते हैं। राजीव कुमार ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उल्‍लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी की हैदराबाद, बेंगलुरु एवं नोएडा में मजबूती उपस्थिति है। रेडमंड मुख्यालय के बाद माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी कंपनी का सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu