Thursday, April 17, 2025
Homeदेशजबलपुर से हरिद्वार जाने वाले रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज, तीन माह...

जबलपुर से हरिद्वार जाने वाले रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज, तीन माह तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से भी गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर के मध्य आगामी जून 2025 तक के लिए 11-11 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 16.04.2025 से 25.06.2025 तक जबलपुर स्टेशन से दोपहर 15:45 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 17:10 बजे, दमोह 18:40 बजे, सागर रात 19:50 बजे पहुँचकर, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, अलीगढ़, मेरठ सिटी एवं अन्य स्टेशनों से होते हुए गुरुवार को दोपहर 13:50 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 17.04.2024 से 26.04.2025 तक हरिद्वार स्टेशन से शाम 17:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सागर दोपहर 12:45 बजे, दमोह 13:30 बजे, कटनी मुड़वारा 15:55 बजे और शुक्रवार को सायं 17:50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन, ग्वालियर जंक्शन, आगरा कैंट जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन, खुर्जा जंक्शन, हापुड़, मेरठ सिटी, टपरी एवं रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी।

इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu