भारतीय रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए समर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसी के तहत गाड़ी संख्या 06563/06564 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जाएगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी एवं सतना स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 06563 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 14 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 07:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को इटारसी 12:45 बजे, पिपरिया 13:50 बजे, नरसिंहपुर 14:40 बजे, मदनमहल दोपहर 15:55 बजे, कटनी 19:58 बजे, सतना 19:20 बजे पहुँचकर और तीसरे दिन सोमवार को 08:15 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06564 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को गया स्टेशन से रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 09:25 बजे, कटनी 10:40 बजे, मदनमहल (जबलपुर) 12:23 बजे, नरसिंहपुर 13:33 बजे, पिपरिया 14:38 बजे, इटारसी 16:10 बजे पहुँचकर और तीसरे दिन बुधवार रात 21:30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के ठहराव
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में यलहंका जंक्शन, धर्मावरम, अनंतपुर, गुत्ती जंक्शन, डोन जंक्शन, कर्नूलु सिटि, महबूबनगर, काचीगुडा, काजीपेट, रामागुंडम, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी सहित शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
इसी प्रकार स्पेशल गाड़ी संख्या 01029/01030 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01029 एलटीटी से छपरा स्पेशल ट्रेन सात ट्रिप के लिए दिनांक 13 अप्रैल से 25 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार को एलटीटी स्टेशन से रात 22:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी दोपहर 13:05 बजे, जबलपुर सायं 17:00 बजे, कटनी रात 19:00 बजे, सतना 21:00 बजे पहुंचकर तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी मध्य रात्रि 00:55 बजे और मंगलवार को दोपहर 13:15 बजे छपरा स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01030 छपरा से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को सात ट्रिप के लिए दिनांक 15 अपरिल से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा स्टेशन से रात 19:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज छिवकी प्रातः 05:50 बजे, सतना सुबह 08:40 बजे, कटनी 10:05 बजे, जबलपुर दिन में 12:10 बजे, इटारसी सायं 17:00 बजे और गुरुवार सुबह 08:00 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के ठहराव
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार जंक्शन, ग़ाज़ीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 8 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे।