Wednesday, March 26, 2025
Homeदेशबिहार के शिक्षकों को आगामी दो माह के भीतर मिलेगी मनचाही जगह:...

बिहार के शिक्षकों को आगामी दो माह के भीतर मिलेगी मनचाही जगह: शिक्षा मंत्री

पटना (हि.स.)। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान प्रदेश के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सरकार ने कहा कि आगामी दो माह के भीतर उन्हें मनचाही जगह पोस्टिंग मिल जायेगी।

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने सदन में कहा है कि अगले दो महीनों के भीतर शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग मिल जाएगी। शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग के लिए 10 चॉइस देने होंगे। पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है। शिक्षकों की पोस्टिंग बीमारी, पति पत्नी, और चॉइस के आधार पर होगी लेकिन पोस्टिंग वेकेँसी के आधार पर ही होगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है तो वह जिलाधिकारी, आयुक्त या फिर विभागीय स्तर बनी कमिटी में अपील कर सकते हैं। 40 की उम्र से ऊपर गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग की जा चुकी है। सीपीआई विधायक सूर्यकान्त पासवान के सवाल के जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी ।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu