राजा बहुत शक्तिशाली था
उसके पास घातक हथियार थे
लड़ाका सेनाएँ थीं
मंत्रीगण और दूरदर्शी सलाहकार थे
धन-सम्पदा के भंडार अपार थे
राजा किसी का भी
मान-मर्दन करने से पीछे न हटता था
राजा के ख़ौफ़ का ख़ंजर
अँधेरे में भी चमकता था
इन सबके बावजूद
सुना गया
कि महल में एक गुप्त चोर रास्ता भी था
पता नहीं
चोर रास्ता
राजा के महल में था
या राजा की मानसिकता में था?
-डॉ जसवीर त्यागी
एसोसिएट प्रोफेसर, हिन्दी-विभाग
राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
राजा गार्डन, दिल्ली-110015