देखो बढ़ रहा है चाँद
कई दिनों से आधा जो था
आधेपन के इस दर्द को
बखूबी जानता है वो…
कहने को कितना विशाल
है न ये आकाश,
विस्तार की असीमित परिधि लिए..
पर, अपने वजूद से बेखबर…
जिसे अपना खालीपन
मापना नहीं आया अब तक
वो चाँद की कुंवारी शिराओं को
कैसे भांप पाता भला?
पूर्णिमा के सानिध्य से,
तर आज खुद को
पूरा कर पाया है ये..
सितारे गवाह हैं इस मिलाप के…
रात भी तो आल्हादित है
रोशनी की कतार देखकर
मग्न होकर नाच रही है प्रकृति भी…
अंधेरे की नज़र न लग जाए इन्हें
-निधि भार्गव मानवी
गीता कालोनी, ईस्ट दिल्ली