मौसम की चेतावनी- लीलाधर मंडलोई

कश्मीर में 370 की अप्रत्याशित बारिश के साथ
बदल गया है आस-पास के इलाकों का मौसम
असहिष्णु पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर पूर्व सहित
घेर लिया है पठारों को और दिल्ली तल्खियों के
झंझावातों से बुरी तरह प्रभावित है
आए दिन तीव्र बारिश के साथ मौसम ने
ओलावृष्टि को भयावह रूप से बढ़ा दिया है
आने वाले दिनों में अनागरिक घने काले बादलों के
बढ़ने की संभावनाओं के बीच
जानमाल पर ख़तरों की आशंका है
दिल्ली के अधिकतर अल्पसंख्यक क्षेत्रों में
तापमान न्युनतम स्तर पर पहुंचकर जनजीवन को
अस्त-व्यस्त करने की ओर बढ़ गया है
भविष्यवाणी है कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित
उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व गुजरात में
बर्फबारी बढ़ सकती है
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि
राजनैतिक पार्टियां, अर्धबल और पुलिसकर्मियों के भीतर
ताज़ा विक्षोभ दिल्ली सहित कई प्रदेशों को
अपने असंवैधानिक चपेट में लेता हुआ
समूचे भारत की नागरिक संवेदनाओं को
ध्वस्त कर सकता है…
देशप्रेमियों जागते रहें…।

-लीलाधर मंडलोई

लीलाधर मंडलोई
जन्म-15 अक्टूबर 1953
पूर्व महानिदेशक आकाशवाणी व दूरदर्शन
पूर्व निदेशक, भारतीय ज्ञानपीठ
पूर्व संपादक ‘नया ज्ञानोदय’
कवि, आलोचक, संपादक, फिल्मकार, अमूर्त छायाकार
कविता, आलोचना, कथेतर गद्य की 37 किताबें
अंतरराष्ट्रीय पुश्किन, राष्ट्रीय कबीर, शमशेर, नागार्जुन, रज़ा, रामविलास शर्मा, परसाई, साहित्यकार, कृति सम्मान आदि।
भारत कला भवन, बनारस(बी.एच.यू) में अमूर्त छायाचित्रों की सितंबर 2018 से अक्टूबर 2018 के बीच एकल प्रदर्शनी।
फिल्म, टेलीविजन की उच्च शिक्षा सीआरटी लंदन से, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय सेमिनारों में शिरकत
डाक्यूमेंट्री फिल्में क्रमशः परसाई, ज्ञानरंजन, स्वामीनाथन, कुमार गंधर्व, रज़ा, शमशेर, नागार्जुन, मुक्तिबोध, शीनकाफ़ निज़ाम आदि पर, लेखकों-कलाकारों पर 30 से अधिक आडियो डाक्यूमेंट्री, देश में साहित्य व संस्कृति पर व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एशिया व भारत में आयोजन अनुभव।
अंतरराष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व व 12 संस्थानों में रचना पाठ
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय, भोपाल के साथ संस्कृति के लिए वर्तमान में सह-निदेशक का काम
पता- बी 253, बी पाकेट, सरिता विहार, नई दिल्ली 76