क्या है जो नहीं कर सकता हूं मैं: अनामिका गुप्ता

अनामिका गुप्ता
अध्यापिका
सपोटरा, करौली

सदा ज्ञान का दीप जलाकर
अंधियारे हरता जाऊं
राहों में आए बहुत चुनौतियां
सहकर सबको बढ़ता जाऊं
नन्हे कोमल हाथों को थाम कर
मंजिल तक पहुंचाता हूं
ज्ञान सत्य का मार्ग दिखाकर
उज्जवल भविष्य बनाता हूं
क्या है जो नहीं कर सकता मैं
हर मुश्किल को हल कर सकता मैं
पोषाहार बना सकता बच्चों को दूध पिला सकता
एन एस एस स्काउट सारे खेल खिला सकता

डॉक्टर इंजीनियर वकील या एक्टर
हीरे गढ़ते हम सदा ही बेहतर
नहीं मुश्किल हमें कोई भी चैप्टर
हर हाल में बेस्ट हो मेरा करैक्टर
कल आज और मैं हूं कल
हृदय सरल है इरादे अटल
सदा सेवा का भाव हूं रखता
मैं हूं प्यारा शिक्षक आपका