भोर किरण की खिली अरुणिमा
लाली आँचल पर छायी
खिले सरोवर बीच कमल
वसुधा पे छायी तरुणायी
होत भिनसार करूं प्रतीक्षा
तुलसी मध्य दीप जलाऊँ
चन्दन हल्दी से रच-रच
आँगन चौक पुराऊँ
खोलो मन का द्वार प्रियतम
तुमसे मिलने आयी
अलकों पर जला दीया
आरती करने आयी
कनक कटोरा भर माखन
मिश्री साथ में लायी
छिन-छिन तोहे भोग लगाकर
मंद-मंद मुस्काऊँ
बागों-बागों घुमर-घुमर
चुन के कलियाँ लायी
प्रेम नेह के धागे में
कोमल पुष्प पिरोयी
कण-कण में बसते हो गोविंद
सजल हृदय पर छाओ
सतरंगी स्वप्न नयन में
क्षणभर में आ जाओ
तन कस्तूरी बन महक रहा
मन भी मेरा मचले
मैं व्याकुल बन सुरभि
रोम-रोम ढूँढ रहा तोहे
अँजुरी भर-भर स्नेह लुटाऊँ
कलिका हार पहनाऊँ
सदैव ऋणी मैं तेरी कान्हा
चरणों की धूल जो पाऊँ
प्रार्थना राय
देवरिया, उत्तर प्रदेश