Thursday, December 19, 2024
Homeसाहित्यतू और मैं- एक ही तो बात है: अनामिका गुप्ता

तू और मैं- एक ही तो बात है: अनामिका गुप्ता

अनामिका गुप्ता

ये जो
बदले बदले से हालात हैं

कुछ तेरे
कुछ मेरे

उलझे उलझे से खयालात हैं
दूर न होकर भी
दूर हो जाना, लगता है
कुछ तो बिगड़ी बात है

मसला न था कुछ भी
तेरे मेरे दरमियान
फिर भी क्यूं
रूसवा रूसवा से जज़्बात हैं

बढ़ न जायें कहीं दूरियां
न हो सनम फिर मजबूरियां
आ थाम लें बढ़कर वक्त जरा
तू और मैं
एक ही तो बात है

संबंधित समाचार

ताजा खबर