संघर्ष ही जीवन है- राजन कुमार

यह जीवन कठिन तपस्या है
संघर्ष ही इसका गहना है
यदि रहना चाहो जग में तो
आंधी पानी तो सहना है

संघर्ष की राहों चलकर ही
हम सफल पथिक बन पाते हैं
विघ्न बाधाएं जो भी हों
चाहत से पार लगाते हैं

संघर्षों से जो निकलेगा
निश्चित मुकाम को पाएगा
आज नहीं तो कल परसों
निश्चित परचम लहराएगा

परिणाम की चिंता करो नहीं
सत्कर्मों पर विश्वास करो
यदि हार कभी भी होती है
एक नई सीख तो देती है

पहले का भूल सुधार करो
मन में संकल्प दोबारा कर
नव ऊर्जा का संचार करो

लड़ना ही धर्म तुम्हारा है
चाहे गर्मी हो या सर्दी हो
चाहे अंधकूप अंधियारा हो
प्रकाश तो निश्चित आना है
मन में रखकर विश्वास चलो

जलने वालों को जलने दो
छलने वालों को छ्लने दो
यदि दृढ़ प्रतिज्ञा है मन में
तो अंत में जीत तुम्हारी है

हार-जीत का मोल नहीं
ईमान तुम्हारा पक्का हो
नियत में भाव समर्पण का
बस सेवा लक्ष्य तुम्हारा हो

संदर्भ तुम्हारा अच्छा हो
बस मंजिल भर हो आंखों में
कर्तव्य से विचलित मत होना
मानव की यही परीक्षा है,
मानव की यही परीक्षा है

-राजन कुमार झा
पटना, बिहार
संपर्क- 9523393939
ईमेल- [email protected]