सांवरिया संग: डॉ. निशा अग्रवाल

डॉ. निशा अग्रवाल
शिक्षाविद, पाठयपुस्तक लेखिका
जयपुर, राजस्थान

जब सांवरिया मेरे संग है,
हर राह लगे आसान।
जीवन की कठिन डगर पर,
मिलता उसका साथ महान।

दुःख की आंधी आए चाहे,
सुख की बदली छाए चाहे,
हर पल में वो साथ रहे,
संग उसका हर बाधा हटाए।

मन का डर मिट जाता है,
ह्रदय में छा जाता है विश्वास,
कदम कदम पर थामे हाथ,
जीवन हो जाता है उल्लास।

जो भी हो परेशानी,
सांवरिया के संग सब हसीन,
उसकी कृपा से हर क्षण,
मेरा जीवन हो जाए नवीन।

हर पल का वो साथी है,
हर दुःख का वो साथी है,
उसके संग जीवन का सफर,
सचमुच में सुखदायी है।

जब सांवरिया मेरे संग है,
हर मुश्किल होती आसान,
जीवन का हर एक पल,
बन जाता है प्रेममय गान।