जिंदगी के हसीन पल हमने खोए हैं
मुहब्बत करके सदा हम रोए हैं
जीता रहा हूं मुश्किलों में हमेशा,
फिर भी ख्वाब बहुत हमने संजोए हैं
🔹 🔹 🔹
ईद का त्योहार हमें रिझाता है
दर्द दिलों से मिटाता है
चांद को देख खुशियां मनाएं है जिसने,
मुहब्बत का इनाम उन्हें दिलाता है
-रामसेवक वर्मा
विवेकानंद नगर पुखरायां,
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश