Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनविद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव में डॉ...

विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव में डॉ अंजना तिवारी ने कहा- सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार

मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया।

कार्यक्रम शाला अध्यक्षा डॉ (श्रीमति) अंजना तिवारी  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शाला प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्तव द्वारा शाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

शाला अध्यक्षा डॉ श्रीमती अंजना तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा निखर के आती है।

कार्यक्रम के दौरान शाला अध्यक्षा डॉ (श्रीमति) अंजना तिवारी के अलावा शाला प्रबंध समिति से प्रबंधक डॉ (श्रीमति) रश्मि श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमति सुजाता सिंह, सचिव श्रीमति प्रतिभा पाणी, महिला मंडल प्रबंध समिति सदस्य, अभिभावक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाने में कार्यालय इंचार्ज श्रीमति वंदना श्रीवास्तव, शाला शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मेघा देशपाण्डे ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर