Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनमुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। योजना के तहत पात्र आवेदक राज्य शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं के लिए सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम के पोर्टल samast.mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विनीत रजक के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जबलपुर जिले को 240 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है और इसे बैंक शाखावार आवंटित भी कर दिया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा गुणदोष के आधार पर प्रकरण बैंक शाखाओं को अग्रेषित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक कटंगा में टीवी टॉवर के समीप उद्योग भवन स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर