Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनभूमिका डावर ने नॉर्थवेस्ट इंटरस्कूल प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान

भूमिका डावर ने नॉर्थवेस्ट इंटरस्कूल प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान

दिल्ली की लेखिका हर्षिता डावर की बेटी भूमिका डावर ने विशाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई दिल्ली भारत नॉर्थवेस्ट से जोनल स्कूलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में इंटरस्कूल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

भूमिका डावर ने नई दिल्ली से कम से कम 40 स्कूलों में कुल 200 से 300 छात्रों में सीनियर विंग में तीसरा स्थान हासिल किया।

इस उपलब्धि पर भूमिका डावर ने कहा कि यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी उपलब्धि में से एक है। जैसे-जैसे हम सीखते हैं, हमारे कलात्मक कौशल समय के साथ बेहतर होते जाते हैं और बढ़ते जाते हैं। ईश्वर को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने मुझे हर बार कुछ नया सिखाया। भूमिका डावर ने कहा कि वो अपनी मां के पदचिन्ह पर चलती हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर