Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनछिंदवाड़ा में वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह...

छिंदवाड़ा में वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा ईकाई द्वारा रविवार को आजीवन सदस्यों का मिलन एवं सम्मान समारोह स्थानीय होटल जेपी इन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल के आतिथ्य में किया गया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह 10 बजे वैश्य महासम्मेलन के जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन द्वारा वर्ष भर में आयोजित किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। दोपहर में वैश्य महासम्मेलन की आजीवन सदस्यों का सम्मान एवं मिलन सम्मरोह दीप प्रज्वलित कर वैश्यों की आराध्य देवी लक्ष्मी व सरस्वती पूजन कर, वैश्य गान के साथ प्रारंभ किया गया। महिला इकाई की सदस्यों द्वारा वैश्य गान की प्रस्तुति दी गई।

ये भी पढ़ें: एमपी में अब विवाहित पुत्री को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के कहा कि कलियुग में संगठन में ही ताकत होगी, प्रजातंत्र में जनता के आधार पर ही निर्णय होते हैं। बुध्दिमानों का संगठन खड़ा करना बहुत कठिन काम है। उन्होंने कहा ‘एक मूल, एक वृक्ष, शाखाएं अनेक हैं, विकास-धर्म-कर्म से, सब वैश्य एक है,’ के ध्येय वाक्य को लेकर चलते हुए वैश्य एकता के लिए वैश्य महासम्मेलन निरंतर कार्य करते हुए 50 हजार से अधिक आजीवन सदस्यों सहित 20 हजार पंचायत तक पहुंच वाला संगठन बन गया है। संगठन ही हमारी ताकत है। संगठन में सभी की भावनाओं को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। हम सब एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें और शहरी क्षेत्र से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत वैश्य बंधु यह अनुभव करें कि वैश्य महासम्मेलन उनके हितों के संरक्षण एवं विकास के लिए सदैव तत्पर है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में बनेगा विश्व रिकार्ड, महाशिवरात्रि पर प्रज्ज्वलित होंगे 21 लाख दीये

प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने कहा कि ‘संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता और जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता।’ ऐसा कहा जाता है यदि व्यक्ति दृढ़ निश्चय कर ले और अपनी बुद्धि, कौशल, बल व ताकत का अच्छा प्रयोग करें, तो वह आसमान से तारे भी तोड़कर ला सकता है। वैश्य महासम्मेलन को हम सब साथ मिलकर, नई उंचाइयों पर पहुंचाये और निरंतर आगे बढ़ते रहे। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश वर्तमान में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सक्रिय संगठन है, जिसकी मूल भावना आपसी सहयोग है।

ये भी पढ़ें: पौष्टिक एवं स्फूर्तिदायक नारी कल्याण पाक

प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश वर्तमान में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सक्रिय संगठन है, जिसकी मूल भावना आपसी सहयोग, पारिवारिक सुरक्षा एवं सामाजिक रूप से संगठित होना है। इस दिशा में हमारे निरंतर प्रयास एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की कार्ययोजना सामाजिक ढांचे को आंतरिक रूप से मजबूती प्रदान कर रही है। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में तीव्र गति से सदस्य बनना संगठन की कर्मठ कार्यशैली, लगन व कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम है। यह प्रदेश में प्रसिद्ध है की छिंदवाड़ा इकाई नित नए प्रयोग करती है और सफल होती है।

संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन मप्र द्वारा वैश्य समाज को संगठित करने और सामाजिक हितों की रक्षा के लिये जाग्रत करने के सतत प्रयासों से बालाघाट संभाग में वैश्य बंधुओं को एक नई ऊर्जा के साथ-साथ संगठन शक्ति प्राप्त हुई है। हम सभी का यही प्रयास है कि वैश्य समाज के सभी घटक एकजुट होकर सामाजिक एकता की दिशा में आगे बढ़ें ताकि सभी शक्तिशाली हो सके।

वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा ने जिला इकाई के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन वहां सफल होता है जहां स्मार्ट वर्कर होते हैं। छिंदवाड़ा ईकाई में सभी स्मार्ट वर्कर हैं, यही कारण है कि छिंदवाड़ा ईकाई के सभी कार्यक्रम सफल होते हैं। वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा ईकाई जिला अध्यक्ष रमेश जाखोटिया ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा ईकाई ने आधुनिक संचार माध्यमों को अपनाया और इसी का परिणाम है कि छिंदवाड़ा ईकाई अपना काम आसानी से समय सीमा में पूर्ण कर पाते हैं। 

वैश्य विभूति सम्मान

छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सिंगोड़ी के प्रतिष्ठित सिंघई परिवार में मनोज जैन का जन्म ग्राम सिंगोड़ी में हुआ। श्री जैन भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय समिति के अध्यक्ष रहे। सिंगोड़ी न्याय पंचायत एवं तिलहन संघ सहकारी समिति के अध्यक्ष रहते हुए अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये गए। कोरोनाकाल में भी श्री जैन द्वारा सक्रिय योगदान दिया गया। श्री जैन के उत्कृष्ट कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई छिन्दवाड़ा द्वारा उन्हें वैश्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।

वैश्य सेवा सम्मान

राज साहू स्वयंसेवी संस्था श्री रामनाम सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष राज साहू विगत 10 वर्षों से शादी विवाह आदि सामूहिक कार्यक्रमों में बचा हुआ अच्छा भोजन जरूरतमंद बस्तियों में वितरण करते आ रहे हैं। राज साहू के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा वैश्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

वैश्य गौरव सम्मान

अनिल सिंघई का जन्म स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सिंघई कोमल चंद जैन के घर वारासिवनी में हुआ, अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन गुवाहाटी में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 230 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पुणे एमएच पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में 240 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई छिन्दवाड़ा श्री सिंघई के 65 वर्ष की उम्र में युवा तुल्य सफलताओं को दृष्टिगत रखते हुए वैश्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

वैश्य संजीवनी सम्मान 

डॉ सुशील राठी का जन्म स्व. छगनलाल राठी एवं श्रीमती कमलादेवी राठी के घर ग्राम बेरडी जिला छिंदवाड़ा में जन्म हुआ। शासकीय सेवाकाल में कर्तव्यों के सफल निर्वहन एवं सामाजिक क्षेत्र मे सक्रिय योगदान के लिए अनेक सम्मानों से सम्मानित डॉ सुशील राठी के उत्कृष्ट कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई छिन्दवाड़ा द्वारा वैश्य संजीवनी सम्मान से सम्मानित किया गया।

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान

वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई छिन्दवाड़ा द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया इस तारतम्य में अध्यक्ष नगर पालिका सौंसर श्रीमति सुरेखा इन्दरचन्द डागा, अध्यक्ष नगर पालिका चौरई श्रीमति पूर्णिमा शरद जैन, जिला पंचायत सदस्य मोहखेड़ श्रीमति ममता मदन साहू, जनपद पंचायत सदस्य मोहखेड़ श्रीमति रश्मि श्यामू साहू, सरपंच ग्राम पंचायत सांवरी श्रीमति दुर्गा संतोष साहू, पार्षदगणों में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के लिए निर्वाचित श्रीमति किरण हरिओम सोनी, नगर पालिका जुन्नारदेव के लिए निर्वाचित संजय मदनलाल जैन, श्रीमति सीमा कैलाश चौरसिया, अरुणेश जयसवाल, श्रीमति दीप्ती कांता साहू, नगर पालिका अमरवाड़ा के लिए निर्वाचित श्रीमति सुरक्षा नवीन जैन, श्रीमति नविता विनोद चौरसिया, संतू साहू, विनोद साहू, डॉ धर्मेन्द्र जैन, धीरज माहेश्वरी, नगर पालिका चांदामेटा के लिए निर्वाचित श्रीमति प्रतिभा सोनी, श्रीमति माधुरी वर्मा, हर्रई नगर पंचायत के लिए निर्वाचित रमेश अग्रवाल, बिछुआ नगर पंचायत के लिए निर्वाचित श्रीमति कीर्ति करमेले को सम्मानित किया गया।

वैश्य प्रतिभा सम्मान

सागर पाटनी, डॉ झंकार संयम झांझरी, डॉ सुकृति सोनी, डॉ संस्कृति वर्मा, डॉ स्वर्णिका गुप्ता, देवाशीष साहू, तनुज पवन झांझरी, दीक्षांत जैन, सृजन अग्रवाल, आकाश पुसुराम साहू, अदिति माहेश्वरी, खुशी राठी, रूद्र सोनी, सिमरन सोनी, पलक जैन, प्रियल अग्रवाल, प्रसन्न दीपक खंडेलवाल, शुभ असाटी, मिहिर सोनी को वैश्य प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया, जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, महिला संभागीय अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी, जिला प्रभारी महिला इकाई श्रीमती सविता पाटनी, जिलाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती प्रतिमा नेमा, प्रदेश महामंत्री युवा इकाई नितिन जैन ‘नाना’, कोषाध्यक्ष प्रशांत सोनी, दिलीप पाटनी, जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सोनी, छिन्दवाड़ा तहसील प्रभारी श्रीनाथ अग्रवाल, जिला प्रभारी युवा इकाई नरेन्द्र अग्रवाल (बबलू), एम्बुलेंस प्रभारी दीपक खण्डेलवाल, आशीष पाटौदी, छिन्दवाड़ा तहसील अध्यक्ष अनिल सिंघई, जिलाध्यक्ष युवा इकाई धर्मेन्द्र साहू, मनमोहन चांडक, विवेक राज जैन, अजय राज जैन रानू, ब्रजेश काल्पीवार, महेश जैन, राकेश जैन, एम के नेमा, कृपाशंकर सोनी, तारण जैन, राजेश गुप्ता, योगेश नेमा, रमेश अग्रवाल, देवेंद्र जैन, अरुण नेमा बूटी, डॉ उसरेथे, नीरज असाटी, ओम बागानी, प्रशांत मानकर, सुरेश भाई पटेल, कैलाशअग्रवाल, सुभाष गुप्ता, नवनीत माहेश्वरी, कैलाश सोनी सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर