Friday, April 25, 2025

रात को सोने से पहले खाएं एक छोटी इलायची, अच्छी नींद के साथ मिलेंगे पांच लाभ: वैद्य डॉ प्रदीप कुमार

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
बीएएमएस, डीपीसी (चेन्नई)
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ
पूर्व चिकित्सक आर्य वैद्य चिकित्सालयम कोयंबटूर,
पूर्व चिकित्सक आयुरप्रस्थ कोट्टागिरी (ऊटी),
पूर्व मुख्य चिकित्सक रेडिएंट रिट्रीट रिसोर्ट बैंगलोर

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, वे छोटी इलायची का सेवन जरूर करें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्रेशर को नॉर्मल बनाए रखने में कारगर होता है। इलायची का अर्क पेशाब बढ़ाने में भी फायदेमंद है।

छोटी इलायची का सेवन जब आप रात में सोने से पहले करते हैं तो अनिद्रा की समस्या दूर हो सकती है। जिन लोगों को रात में नींद नहीं आती है, वे इसका सेवन डेली कुछ दिनों तक कर सकते हैं। नींद पूरी ना होने से दिन भर सुस्ती, चिड़चिड़ाहट महसूस होती रहती है। नींद कम लेने से स्ट्रेस बढ़ सकता है। रात में एक इलायची चबाकर खाने के बाद आप गुनगुना पानी एक गिलास पी लें। आपको लाभ जरूर होगा।

जब आप रात में इलायची खाते हैं तो इससे पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। डाइजेशन को स्वस्थ रखने में छोटी इलायची बहुत फायदेमंद होती है। उल्टी, मितली, पेट की समस्या, कब्ज, गैस, पेट दर्द, अल्सर आदि समस्याओं को दूर करती है। हालांकि एक दिन में ही इसका सेवन अधिक करना सही नहीं है। बस एक इलायची ही डाइजेशन को हेल्दी रखने के लिए काफी है।

जब आप इलायची को पाउडर फॉर्म में लेते हैं तो डायबिटीज रोगियों में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। हालांकि, इस बारे में अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। इतना ही नहीं, इलायची के सेवन से सांसों की दुर्गंध दूर होती है। रात में चबाकर इलायची खाने से मुंह की दुर्गंध दूर होगी।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu