Thursday, April 24, 2025

आयुर्वेद उपचारों से पाएं कब्ज से छुटकारा: वैद्य डॉ प्रदीप कुमार

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
बीएएमएस, डीपीसी (चेन्नई)
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ
पूर्व चिकित्सक आर्य वैद्य चिकित्सालयम कोयंबटूर,
पूर्व चिकित्सक आयुरप्रस्थ कोट्टागिरी (ऊटी),
पूर्व मुख्य चिकित्सक रेडिएंट रिट्रीट रिसोर्ट बैंगलोर

आज अनियमित जीवन शैली के कारण अधिसंख्य व्यक्ति कब्ज की समस्या से परेशान हैं। आयुर्वेद में कब्ज की समस्या से बचने के अनेक उपाय बताए गए हैं। यथासंभव नियमित और संयमित जीवन शैली अपनाकर कब्ज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

तले भुने व मिर्च- मसालेयुक्त आहार से बचें।फल व कच्ची सब्जियों का अधिक प्रयोग करें, छिलके वाली दाल, अंकुरित चने व मूंग, उबली हुई सब्जियां, हरे पत्ते वाली सब्जियां, सलाद, पालक का कच्चा रस, पेठे का रस, बेल का शर्बत, नारंगी, मौसमी, नींबू, आम, अमरूद, पपीता, केला आदि लें।

भोजन में दलिया या मोटे पिसे हुए आटे की रोटियों का प्रयोग करें। खूब पानी पीये, नियमित व्यायाम करें, कुछ दूर तक प्रतिदिन पैदल चलें। बार-बार चाय पीने से बचें। मानसिक तनाव से दूर रहें। बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू या बीयर का सेवन न करें।

पेट साफ करने के लिए हरड़ का चूर्ण एक चम्मच गरम पानी से रात को सोते समय ले। यदि आप इसका लगातार प्रयोग करेंगे तो भी यह कोई नुकसान नहीं करेगी। जबकि कब्ज दूर करने वाले अन्य चूर्ण का यदि लगातार सेवन किया जाए तो उससे आंत कमजोर हो जाती है।

त्रिफला चूर्ण भी लगातार सोते समय एक से दो चम्मच गरम पानी के साथ ले सकते है। चार से पांच मुनक्का का बीज निकालकर एक गिलास दूध में डालकर उबाल लें और रात को इसे पीये। ध्यान रहे मधुमेह के मरीज इसका प्रयोग न करे।

रात को सोते समय ईसबगोल की भूसी दो से चार चम्मच तक एक गिलास गरम दूध या पानी में घोलकर तुरंत पी लें। इससे कब्ज में आराम मिलता है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu