Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनविद्युत महिला मंडल के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में डॉ अंजना तिवारी...

विद्युत महिला मंडल के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में डॉ अंजना तिवारी ने कहा- जीवन में खुशियाँ लाता है दीप पर्व

दीपावली एक बहुत ही सुंदर पर्व है जो अपने साथ बहुत सारे खुशियों को ले कर आता है, ये रौशनी का त्यौहार है। दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है और इसी तरह ये हमारे जीवन में भी खुशियों का उजाला भर देता है।

ये त्यौहार हमारे आपसी रिश्तों को मजबूत करता है और मन-मुटाव को दूर करके हमारे रिश्तों में मिठास भर देता है। यह उदगार मप्र विद्युत महिला मंडल के दीपावली मिलन समारोह में अध्यक्षा डॉ श्रीमती अंजना तिवारी द्वारा व्यक्त किये गए। 

मिलन समारोह में डॉ (श्रीमति) अंजना तिवारी, सचिव श्रीमती कविता निगम, श्रीमती फरहत परवीन, सहसचिव डॉ श्रीमति ज्योति परवार, श्रीमति जयश्री मुलमुले, शाला प्रबंधक डॉ श्रीमति रश्मि श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमति सुजाता सिंह, सचिव श्रीमति प्रतिभा पाणी,  पालना घर संचालिका श्रीमती प्रतिभा पटेल सहित अन्य सदस्य बहनों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, साथ ही सदस्य बहनों ने दीपावली पर घर में तैयार किये मिष्ठानों का आदान-प्रदान भी किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर