Tuesday, March 18, 2025
Homeजन-मनअंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल स्पर्धा तथा नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता 18 मार्च...

अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल स्पर्धा तथा नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता 18 मार्च से

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 46 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता मंगलवार 18 मार्च से प्रारंभ हो रही है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता प्रात: 11 बजे तरंग प्रेक्षागृह में करेंगे। महिला खेल प्रतियोगिता में पांच खेल स्पर्धाओं शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन व टेनीकॉइट का आयोजन होगा। सभी स्पर्धाएं रामपुर परिसर स्थि‍त मशाल परिसर व ज्योति क्लब में खेली जाएंगी।

प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अतिरिक्त भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीमें भाग ले रही हैं। महिला खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित होने वाली पांचों स्पर्धाओं में प्रत्येक टीम के दो-दो ख‍िलाड़ी भाग लेंगे।

इसके अलावा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता भी मंगलवार 18 मार्च से तरंग प्रेक्षागृह में प्रारंभ हो रही है

।प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता प्रात: 11 बजे तरंग प्रेक्षागृह करेंगे। प्रतियोगिता में मंचीय व नुक्कड़ नाटक और एकल व समूह नृत्य की स्पर्धाएं होंगी।

प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अतिरिक्त इंदौर, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीमें भाग ले रहीं हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu