एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता आज प्रारंभ हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता प्रात: ने किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाधिकारी, प्रतियोगिता की प्रतिभागी टीम भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा व मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के खिलाड़ी व विद्युत कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर पांच खेल स्पर्धाओं शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन व टेनीकॉइट के प्रारंभिक मैच रामपुर परिसर स्थित मशाल परिसर व ज्योति क्लब में खेले गए। आज श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम का बैडमिंटन, टेबल टेनिस व शतरंज में दबदबा रहा।
शतरंज में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह ने ली बढ़त
शतरंज स्पर्धा में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम ने 4 अंक अर्जित कर बढ़त ले ली। वहीं भोपाल टीम ने 2 अंक अर्जित किए हैं। भोपाल की दुर्गा मालकर ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की प्रियंका पाठक को, श्री सिंगाजी ताप विद्यत गृह खंडवा की जया कोरी ने भोपाल की नीलम धन्ना को, खंडवा की रत्ना कलम ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की अंजू नीखरे को, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की दीपिका ठाकुर ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की कविता विश्नोई को और ग्वालियर की प्रीति इंसुलिया ने इंदौर की शारदा को पराजित किया। दूसरे चक्र में भोपाल की दुर्गा मालकर, खंडवा की रत्ना कलम व जया कोरी, केन्द्रीय कार्यालय की कविता विश्नोई व बिरसिंगपुर की प्रियंका पाठक ने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अंक हासिल किए।
बैडमिंटन स्पर्धा में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह बना विजेता
बैडमिंटन स्पर्धा में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को पराजित कर विजेता बनने का गौरव पाया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की ओर से अंजली सिंह व निकिता ने अपने-अपने एकल मैच जीते और डबल्स में भी इस जोड़ी ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की रजनी धारने व दीक्षा सिंह को पराजित किया।
टेबल टेनिस स्पर्धा में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा ने भोपाल को 3-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया। इंदौर टीम स्पर्धा में तृतीय स्थान पर रही।
टेनीक्वाइट स्पर्धा में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने भोपाल को पराजित किया। एक अन्य मैच में इंदौर ने भोपाल को पराजित किया।
कैरम स्पर्धा में इंदौर ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर को 3-0, भोपाल ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को 2-1 से पराजित किया।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 19 मार्च को सायं 5 बजे से तरंग प्रेक्षागृह में किया गया है।