Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनमध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के...

मध्यप्रदेश को मिला मेलों, त्यौहारों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

मध्यप्रदेश को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मेलों और त्यौहारों को बढ़ावा देने के लिए भी सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

दिल्ली में ये पुरस्कार आईटीसीटीए संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो-कॉन्क्लेव और यात्रा पुरस्कार के 9वें संस्करण में शुक्रवार को प्रदान किए गए। 

पुरस्कार अतिरिक्त प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड सुश्री बिदिशा मुखर्जी तथा मुख्य महाप्रबंधक, मप्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड अमन मिश्रा ने ग्रहण किये। उप संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड विवेक जूड, प्रबंधक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड सौरभ पांडे और आवासीय प्रबंधक, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड देवेंद्र राय भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर