Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मननागपुर की साहित्यकार वंदना सहाय भोपाल में 'वैश्विक साहित्य सम्मान' से हुईं...

नागपुर की साहित्यकार वंदना सहाय भोपाल में ‘वैश्विक साहित्य सम्मान’ से हुईं सम्मानित

भोपाल के निर्दलीय समाचार पत्र ने 7 जुलाई को अपने 51वें स्थापना दिवस समारोह में ‘आभासी अंतरराष्ट्रीय सम्मान’, ‘राष्ट्रीय शिखर सम्मान’ और ‘वैश्विक साहित्य सम्मान’ से साहित्यकारों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों को सम्मानित किया, जिसकी घोषणा संस्थापक संपादक कैलाश आदमी द्वारा गत दिनों की गयी थी।

पद्मश्री विभूषित व नामचीन वरिष्ठ पत्रकार एवं माधव स्प्रे संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर ने बतौर मुख्य अतिथि निर्दलीय वार्षिकोत्सव के मुख्य सम्मान समारोह को संबोधित किया। अतिथिगणों में उपस्थित ख्यातनाम लेखक, समाजसेवी व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति डॉ. संजय द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज समाधानमूलक पत्रकारिता, संवाद और पत्रकारिता की व्यास परंपरा की आवश्यकता है, जिसकी पूर्ति निर्दलीय कर सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता व साहित्य सहित हर उपक्रम लोकमंगल के लिए होना चाहिए।

इस समारोह में नागपुर की साहित्यकार वंदना सहाय को ‘वैश्विक साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस समागम में देश के 18 प्रांतों व दुनिया के पाँच देशों के शताधिक मनीषियों को विभूषित किया गया। यह आयोजन श्यामला हिल्स स्थित गाँधी भवन में हुआ।

संबंधित समाचार

ताजा खबर