Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनकवयित्री सोनल मंजूश्री ओमर को मिला जयपुर सम्मान

कवयित्री सोनल मंजूश्री ओमर को मिला जयपुर सम्मान

साहित्यिक क्षेत्र की जानी मानी कवयित्री सोनल मंजूश्री ओमर को उनके काव्य संकलन ‘कविता स्वयं एक कहानी है’ कृति के लिए जयपुर साहित्य संगीति अकादमी द्वारा वर्ष 2024 के देश के प्रतिष्ठित साहित्य कला सम्मान ‘जयपुर सम्मान-2024’ का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान कला, संगीत और साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले साहित्यकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 6 एवं 7 जनवरी को जयपुर, राजस्थान में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान किया गया।

कवयित्री सोनल मंजूश्री ओमर के इस सम्मान पर उनके पारिवारिक सदस्यों सहित साहित्यिक मित्रों ने बधाई देते हुए सोनल के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर