Saturday, January 18, 2025
Homeजन-मनएमपी में बीएड प्रथम वर्ष में पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया...

एमपी में बीएड प्रथम वर्ष में पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर सहित प्रदेश के समस्त प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों (पी.एस.एम.) के बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय शिक्षक नहीं है और पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नहीं करा सके हैं गुरुवार 8 अगस्त तक तृतीय चरण के अंतर्गत तक उच्च शिक्षा की वेबसाइट hed.mponline.gov.in के माध्यम से पंजीयन एवं च्वॉइस फिलिंग करा सकते हैं।

प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान) जबलपुर के अनुसार जो अभ्यर्थी बी.एड. पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व में पंजीयन करा चुके हैं, वे अपने पंजीयन क्रमांक के माध्यम से पुनः इन संस्थाओं में च्वॉइस फिलिंग करा सकते है। संस्थान में बी.एड में प्रवेशित अभ्यर्थी, एसटी., एससी., ओबीसी वर्ग के पात्र गैर-विभागीय अभ्यर्थियों को शासकीय नियमानुसार छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ते की पात्रता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर