Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनRPSC: सहायक अभियंता के 1014 तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों...

RPSC: सहायक अभियंता के 1014 तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी

अजमेर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाओं के अन्तर्गत सहायक अभियंता के कुल 1014 पद तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 10 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं सहायक अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर