Sunday, January 19, 2025
Homeजन-मनपीएम यशस्वी योजना में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने के दो दिन...

पीएम यशस्वी योजना में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने के दो दिन शेष, 31 जनवरी के बाद नहीं होगा कोई विचार

भोपाल (हि.स.)। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें कई योजनाओं का संचालन विविध क्षेत्रों में करती हैं, ताकि सामाजिक स्तर पर पिछड़ चुकों को सामाजिक न्याय, जरूरी व्यवस्था और आगे बढ़ने की उनकी रुकावट को दूर किया जा सके। इसके तहत आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘पीएम यशस्वी योजना’ भी एक ऐसी ही योजना है जोकि पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों के टॉप क्लास एजुकेशन योजना’ में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन मांगती है। इस साल आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई है।

इस संबंध में सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण अनिल कुमार सोनी ने का कहना है कि इस योजना में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदेश के चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा नौ वीं एवं 11वीं के पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पात्र विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित कर कक्षा नौ वीं एवं दसवीं के विद्यार्थी को अधिकतम 75 हजार रुपए तथा कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से संबंधित विद्यार्थियों के एकल बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। वहीं, इसे लेकर विभाग की ओर से महेश दुबे का कहना है कि तय तारीख में अब कोई परिवर्तन एवं आगे नए दिन और आवेदन के नहीं दिए जाएंगे। जो भी विद्यार्थी 31 जनवरी 2024 तक छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन करेंगे, सिर्फ उन्हीं पर विचार होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर