Friday, January 10, 2025
Homeजन-मनजबलपुर के संस्कृति थियेटर, मिनी स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स एवं राजा गोकुलदास धर्मशाला के...

जबलपुर के संस्कृति थियेटर, मिनी स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स एवं राजा गोकुलदास धर्मशाला के संचालन के लिए टेंडर्स आमंत्रित

जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भँवरताल कल्चरल स्ट्रीट के पास निर्मित संस्कृति थियेटर, शिव नगर एवं शक्ति नगर में निर्मित मिनी स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स तथा हैरीटेज कंजर्वेशन परियोजना के तहत मूल स्‍वरूप में परिवर्तित की गई राजा गोकुलदास धर्मशाला के संचालन एवं संधारण के लिए अनुभवी एवं इच्‍छुक सेवा प्रदाता एजेंसियो से ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई है।

जबलपुर स्‍मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव के अनुसार योग्य एजेंसियां https://mptenders.gov.in/nicgep/app, https://jscljabalpur.org/ लिंक में जाकर निविदा से सम्बंधित समस्त दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर निविदा में भाग ले सकती है।

अधिक जानकारी के लिए 8889999001,7489995111, 8462861111 एवं 9826658651 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर