Saturday, January 18, 2025
Homeजन-मनमासूम वेदश्री ने समझाया प्रकृति का मोल, झांकी के माध्यम से दिया...

मासूम वेदश्री ने समझाया प्रकृति का मोल, झांकी के माध्यम से दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

एक झांकी के माध्यम से तीन साल की वेदश्री उपाध्याय ने पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। झांकी में वेदश्री ने बताया कि किस तरह भवन, मार्ग या अन्य विकास के नाम पर खुलेआम वृक्षों को काटा जा रहा है। मदनमहल निवासी मृदुल, खुशबू उपाध्याय ने सारगर्भित झांकी तैयार की।

प्रकृति हमारी माँ है और हम सब उसके बालक, यह संकेत के साथ नर्सरी की छात्रा वेदश्री ने बताया कि सिर्फ मनुष्य ही नहीं, अपितु जंगली जानवर और भूमंडल में स्थिति हर प्राणी के जीवन में प्रकृति का एक महत्वपूर्ण किरदार है। अधिक पौधे लगाने से पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रित किया जा सकता है। कैसे हम कचरे को रिड्यूस रियूज रिकवर और रिसाइकल करके प्रदूषण को कम कर सकते है और कैसे हम प्लास्टिक का उपयोग बंद करके प्रकृति को क्लीन एंड ग्रीन रख सकते है।

वेदश्री ने बताया कि कैसे हम ग्रीन एनर्जी और ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा देकर, अपनी माँ स्वरूप पृथ्वी को बचा सकते हैं। अधिक पौधे लगाने से पर्यावरण प्रदूषण कैसे नियंत्रित होगा, इस प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने की सलाह दी गई। नीम, पीपल के पौधों का वितरण किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर