Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीभोपाल में हुआ मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के 10वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ

भोपाल में हुआ मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के 10वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ

मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के दसवें द्विवर्षीय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति संजीव खन्ना, विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति अनिरूद्ध बोस, न्यायाधिपति जे.के. माहेश्वरी तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

इसमें संघ के नवीन “लोगों और मोटो” का अनावरण किया। न्यायाधिपति संजीव खन्ना द्वारा “बैकलॉग्स टू ब्रेकथ्रुस” किताब का विमोचन किया गया। इसमें एक “सोवेनियर” का विमोचन भी न्यायामूर्ति अनिरूद्ध बोस, न्यायाधीश संघ के संविधान के द्विभाषी संस्करण का विमोचन न्यायामूति जे.के. माहेश्वरी द्वारा किया गया।

सुबोध जैन, अध्यक्ष मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ द्वारा स्वागत उदबोधन में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्य न्यायामूर्ति द्वारा न्यायाधीशों के उत्थान हेतु किये गये कार्यों का उल्लेख कर जिला न्यायालय के न्यायाधीशों को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों को प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय की कार्यवाही की लाईवस्ट्रीमिंग की शुरूआत एवं विगत वर्षों में दिवंगत हुये न्यायाधीशों के संबंध में आयोजित सभा आदि विषयों पर विचार व्यक्त करते हुये आयोजित अधिवेशन को न्यायाधीशों के लिये एक अलग पहल होना बताया।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति संजीव खन्ना ने कहा कि वे स्वयं एक जिला न्यायाधीश के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी संपूर्ण न्यायिक यात्रा न्यायाधीशों से साझा कर प्रकट किया कि न्यायाधीशों को न सिर्फ न्यायालयों में अपितु समाज के प्रत्येक हिस्से में सम्मान मिलता है। उनके द्वारा न्यायाधीशों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संवेदनशील होने और समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति न्यायिक कार्य को और अधिक संवेदनशीलता और जिम्मेदार से करने की अपेक्षा की।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अनिरूद्ध बोस ने कहा कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या और उनके निराकरण में विलंब होने के संबंध में अपनी चिंता प्रकट करते हुय यह अपेक्षा की कि न्यायाधीश अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर इसमें वैकल्पिक विवाद समाधान के तरीकों का प्रभावी उपयोग करें।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति जे.के. माहेश्वरी द्वारा न्यायाधीशों के अपने कर्म के प्रति सजग होने के लिये एवं न्यायाधीश के कार्य को पुनीत कार्य होना प्रकट कर न्यायाधीशों को उनकी नियुक्ति से समय दिलाये जाने वाली शपथ एवं संविधान के अंतर्गत न्यायालयों को नागरिकों के मूलभूत अधिकार की रक्षा के प्रति सजग किया। उनके द्वारा राग, लोभ, भय द्वेष से विमुक्त होकर कार्य करने की सलाह दी है।

मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय रवि मलिमठ द्वारा अपने अभिभाषण में 60 वर्ष से लंबित एक प्रकरण के निराकरण का उदाहरण देते हुये बताया कि न्यायाधीश को मेहनत कर प्रकरण के अंतिम निराकरण हेतु सर्वोच्च कार्यकरना चाहिये। उनके द्वारा “25 पुराने प्रकरण” निराकरण योजना के अंतर्गत न्यायाधीशों द्वारा तेज गति से कार्य करने पर उन्हें बधाई दी साथ ही कहा कि प्रकरण विलंबन की अंतहीन प्रक्रिया को समाप्त कर न्यायाधीश अपनी मेहनत से प्रकरण को अंतिम निराकरण तक पहूँचा सकता है।

पहले दिन के द्वितीय सत्र में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति विक्रम नाथ ने उच्च न्यायालय, मध्यप्रदेश द्वारा न्यायाधीशों के उपयोग के लिये विभिन्न विषयों पर समय-समय पर जारी होने वाले प्रशासकीय आदेशों, निर्देशों के संकलन, जो एक क्लिक पर न्यायाधीशों के लिये उच्च न्यायालय के वेबसाईट पर एक सर्च इंजन के साथ उपलब्ध है, का विमोचन किया।

अधिवेशन में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के तीनों खण्डपीठ के सभी न्यायामूर्ति उपस्थित रहे एवं जिला न्यायालय के लगभग 1450 न्यायाधीशा उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण के लिये उपस्थित ऑनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से रजिस्टर मोबाईल द्वारा ली गई। प्रथम सत्र के पश्चात अधिवेशन में प्रथम दिवस एक शैक्षणिक सत्र विजन 2047 के संबंध में एवं तकनीकी सत्र जमानत याचिका निराकरण विचारण में विलंब और बोर्ड प्रबंधन के संबंध में रहा। जिस पर विभिन्न न्यायाधीशों द्वारा अपने मत रखे गये।

न्यायाधीश संघ के उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनोज श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर