Sunday, November 17, 2024
Homeएमपीमध्यप्रदेश में हुआ 3165 किलोमीटर 11 केवी विद्युत लाइन का विस्तार

मध्यप्रदेश में हुआ 3165 किलोमीटर 11 केवी विद्युत लाइन का विस्तार

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मार्च 2024 तक 3165 किलोमीटर 11 केवी विद्युत लाइन का विस्तार किया गया है। यह क्रम लगातार जारी है।

33 केवी विद्युत लाइन का 1122 किलोमीटर, एलटी लाइन का 1113 किलोमीटर और अति उच्चदाब लाइन का 818 सर्किट किलोमीटर विस्तार किया गया है।

इस दौरान 14 अति उच्चदाब सब स्टेशन और 59 33/11 केवी सब स्टेशन बनाए गए हैं। 133 पावर ट्रांसफार्मर व 9978 ड‍िस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया है कि इन विद्युत अधोसंरचना के कार्यों के पूर्ण होने पर 3 लाख 90 हजार विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर