Monday, November 25, 2024
Homeएमपीबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,...

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 8 बीमार

उमरिया (हि.स.)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पतौर एवं खितौली रेंज की सीमा पर सलखनिया बीट एवं बकेली बीट के पास 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई तो वहीं 8 हाथियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने धान की फसल में बीमारी लग लगने के कारण फसल में कीटनाशक डाली हैैं और रात में जंगली हाथी धान की फसल चर लिए हैं, हो सकता है कि उसी के कारण हाथियों की मौत हुई हो।

इस संबंध में पनपथा रेंजर शिव पाल सिंह मार्को ने बताया कि हमें सलखनिया बीट के पास 4 हाथियों के मरने की सूचना मिली और लगभग 8 हाथी बीमार होने की जानकारी प्राप्त हुई है, मैं घटना स्थल तक नही गया हूँ, मेरी डियूटी सर्चिंग में लगी है। अभी डॉक्टरों को भी सूचना दी गई है और जबलपुर के डॉक्टरों को भी सूचना दे दी गई है। अधिकारी लोग भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर