Friday, December 27, 2024
Homeएमपीधान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन लिए जबलपुर में 55 किसान पंजीयन...

धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन लिए जबलपुर में 55 किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान,ज्वार एवं बाजरा विक्रय करने के लिये 55 समिति स्तरीय किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गए। साथ ही उन्होंने पंजीयन के संबंध में विस्तृत निर्देश भी दिए। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थााओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र में निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था रहेगी।

एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर पंजीयन शुल्क रहेगा लेकिन प्रति पंजीयन के लिये 50 रूपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जायेगा। इन केन्द्रों पर किसानों के पंजीयन के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी से ऑथोराइजेशन प्राप्त कर पंजीयन केन्द्र का संचालन कर सकेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि समस्त पंजीयन केन्द्रों पर बैनर प्रदर्शित किया जायेगा। जिला विपणन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पंजीयन केन्दों पर बैनर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान पंजीयन के लिये भूमि संबंधित दस्तावेज, किसान के आधार एवं फोटो पहचान पत्र समुचित परीक्षण कर इनका रिकॉर्ड रखा जाना अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही उन्होंने उपार्जित फसल के भुगतान के लिये बैंक खाता का संचालन, आधार नंबर का वेरीफिकेशन, सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वनपट्टाधारी किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया, डाटा संशोधन की कार्यवाही, दावा आपत्ति व सत्यापन आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर