Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीशनिवार को बहनों के खाते में आएगी लाडली बहना योजना की 9वीं...

शनिवार को बहनों के खाते में आएगी लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त शनिवार, 10 फरवरी को महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने ट्वीट के जरिए दी है।

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। इसी श्रृंखला में कल प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ‘लाड़ली बहना योजना’ की 9वीं किस्त हस्तांतरित की जा रही है। डबल इंजन की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

जानकारी के लिए बता दे कि शनिवार को लाडली बहना योजना की राशि महिलाओं के बैंक खाते में दोपहर को ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि महिलाओं को लाडली बहन योजना की 9वी किस्त का बेसब्री से इंतजार था जो महिलाओं को शनिवार को राशि ट्रांसफर कर दी जागएी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर