Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएसीएस मनु श्रीवास्तव ने की मप्रपूक्षेविवि कंपनी में लागू 5S अवधारणा की...

एसीएस मनु श्रीवास्तव ने की मप्रपूक्षेविवि कंपनी में लागू 5S अवधारणा की सराहना

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लागू की गई 5S अवधारणा की सराहना की और उन्होंने अन्य बिजली कंपनियों के प्रबंध संचालकों को भी इस 5S अवधारणा को लागू करने का परामर्श दिया।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने विगत 15 अगस्त को आयोजित पुरस्कार समारोह में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 5S अवधारणा को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को पुरस्कृत किया, साथ ही मनु श्रीवास्तव पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी की प्रशंसा करते हुए इसे कंपनी के कार्मिकों एवं कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन पहल बताया।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी के निर्देशन, मुख्य महाप्रबंधक (मा. संशा एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक (मा. संशा एवं प्रशा.) एसके गिरिया एवं उप प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी जीपी पाण्डेय की 5S अवधारणा को कंपनी में लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवधारणा को लागू किए जाने के बाद इसके अच्छे परिणाम भी मिलने शुरू हो गए हैं।

5S अवधारणा का उद्देश्य कार्मिकों के लिये बेहतर कार्यस्थल एवं स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण के साथ स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सुविधा युक्त, मानक के अनुरूप एवं कार्मिकों के अनुकूल कार्यालय तैयार करना है, जिससे कार्मिकों की कार्यदक्षता, गुणवत्ता तथा प्रभावोत्पादकता में वृद्धि होगी। जिसके परिणामस्वरूप बेहतर सेवा मिलने से उपभोक्ताओं की संतुष्टि तथा सुविधायुक्त स्वच्छ कार्यालय से उपभोक्ताओं में कंपनी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण में वृद्धि होगी।

5S अवधारणा के तहत पुरस्कृत कार्यालय

कॉर्पोरेट कार्यालय- मुख्य महाप्रबंधक (संसाधन एवं प्रशासन),

क्षेत्रीय कार्यालय- मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र,

वृत्त कार्यालय- अधीक्षण अभियंता (संचारण-संधारण) छिंदवाड़ा,

संभागीय कार्यालय- कार्यपालन अभियंता (संचारण-संधारण संभाग) पांढुर्णा, कार्यपालन अभियंता (शहर) दक्षिण संभाग जबलपुर, कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग)  छिंदवाड़ा, कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) सतना, कार्यपालन अभियंता (संचारण-संधारण संभाग) वारासिवनी, कार्यपालन अभियंता (संचारण-संधारण संभाग) परासिया,

लेखा ईकाई- वरिष्ठ लेखाकार (जेवीआर) जबलपुर,

उप संभाग- मकरोनिया सागर,

वितरण केन्द्र- डोंगरमाली वारासिवनी संभाग, कुंडालीकलां परासिया, रजेगांव बालाघाट, लालबर्रा बालाघाट, लोधीखेड़ा सौंसर, पन्ना (ग्रामीण),

सब स्टेशन- 33/11 केवी हाउसिंग बोर्ड वारासिवनी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर