Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी में रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने...

एमपी में रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

छतरपुर (हि.स.)। छतरपुर जिले की घुवारा तहसील में पदस्थ एक पटवारी के द्वारा किसान से सीमांकन के एवज में 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए पटवारी को सस्पेंड करा दिया।

ये है मामला

बीते रोज छतरपुर जिले के घुवारा तहसील क्षेत्र में कुड़ेला हल्का में पदस्थ पटवारी वीरसिंह सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें पटवारी के द्वारा एक किसान से सीमांकन के एवज में 15 हजार रूपए रिश्वत मांगी गई थी और वे 7 हजार रूपए पहले ले चुके थे जबकि 7 हजार रूपए गिनते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने एसडीएम बड़ामलहरा प्रशांत अग्रवाल को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम ने सबसे पहले तो पटवारी को निलंबित कर दिया और अब मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस वीडियो में पटवारी कुड़ेला निवासी कन्हैयालाल किसान से उसकी भूमि का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम, बड़ामलहरा का कहना है कि वीडियो के सामने आने के बाद पटवारी को निलंबित किया गया है। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर